कमजोर छात्रों के लिए चलायी जायेगी विशेष कक्षाएं
खगडि़या : वार्षिक माध्यमिक परीक्षा से पहले शिक्षा विभाग द्वारा कमजोर छात्रों के लिए विशेष कक्षाएं चलायी जायेगी. आगामी मार्च माह में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित होने वाली माध्यमिक परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए जिले के माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक होगी.
बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डीएस गंगवार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिख कर कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए शिक्षकों व अभिभावकों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया है. उन्होंने माध्यमिक परीक्षा की तैयारी के लिए अभिभावकों को भी प्रेरित करने को कहा है.
माध्यमिक परीक्षा के फॉर्म में सभी परीक्षार्थियों का ईमेल एड्रेस , मोबाइल नंबर लिखने का निर्देश दिया गया है. अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति तथा एससीईआरआई के संयुक्त प्रयास से संबंधित विषयों के अनुभवी शिक्षकों द्वारा छात्रों को पाठ्यक्रम की पुनरावृति करायी जायेगी. बीएसइबी के वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराया जायेगा.
डीइओ ने बताया कि आगामी 23 दिसंबर को जिले के सभी माध्यमिक , उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापकों की बैठक बुलायी गयी है. उन्होंने सभी प्रधानाध्यापक को बैठक में भाग लेने की अपील की है.