खगड़िया : राज्य सरकार के आदेश को 11 दिन बीते गये, लेकिन अब तक जिले के किसी भी क्रय केंद्र पर धान की खरीदारी नहीं हुई है. सहकारिता विभाग द्वारा जिला स्तर पर जो रिपोर्ट भेजी गयी है, वह भी चौंकाने वालली है. सूत्र के मुताबिक रिपोर्ट में धान की खरीदारी शून्य यानी नहीं होना बताया गया है.
उल्लेखनीय है कि राज्य स्तर से बीते पांच दिसंबर से ही किसानों से धान की खरीदारी आरंभ करने का आदेश दिया गया है. जिला स्तर से भी सभी 129 पैक्सों को किसानों से निर्धारित मूल्य पर धान की खरीदारी शुरू करने को कहा जा चुका है. जानकार बताते हैं कि अब तक पैक्सों के द्वारा धान की खरीदारी आरंभ ही नहीं की गयी है. इस कारण मजबूरन किसान औने पौने दाम पर धान स्थानीय व्यापारियों को बेच रहे हैं.