9 लाख 38 हजार लोगों को मिलेगी फाइलेरिया की दवा लखीसराय: राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस पर स्वास्थ्य विभाग पटना के कार्यपालक निदेशक सह राज्य स्वास्थ्य समिति के जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर सोमवार को जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाया गया. यह कार्यक्रम 16 दिसंबर तक सघन व 17 दिसंबर से 20 तक छूटे हुए लोगों के लिए चलाया जायेगा. इसमें दो वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को दवा देने का निर्देश दिया गया है. गंभीर बीमारियों से पीड़ित, गर्भवती महिला व दो वर्ष से नीचे के बच्चों को इससे वंचित रखा गया है. जिला संचारित पदाधिकारी डाॅ रामाश्रय सिंह ने बताया कि जिले में फाइलेरिया उन्मूलन के तहत 9 लाख 38 हजार लोगों को दवा दी जायेगी. इसके लिए 3723 कर्मी व 323 सुपरवाइजर को जिम्मेदारी दी गयी है. यह दवा खाना खाने के बाद ही खाना है. वाहन चेकिंग अभियान लखीसराय. सोमवार को कवैया पुलिस ने एमवीआइ अजय कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. अभियान के दौरान सौ से अधिक वाहनों के कागजात की जांच की गयी. इस क्रम में कागजात सही पाये जाने वाले वाहनों को छोड़ दिया गया. वहीं कागजात की कमी वाले वाहन पर जुर्माना लगाया गया. कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. कवि श्रीकांत का निधन लखीसराय: सोमवार को जिले के बड़हिया में जाने माने कवि श्रीकांत प्रसाद का निधन उनके आवास पर ही हो गया. वे 87 वर्ष के थे. उनके निधन की खबर सुनते ही बड़हिया के बुद्धिजीवी, समाजसेवी उनके आवास पर पहुंचे व उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. कवि जी ने अधूरे गीत नारी तुम मैं पागल हूं सहित सैकड़ों रचना की थी. वे अपने पीछे दो पुत्र व दो पुत्री छोड़ गये. पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में प्रो पंकज कुमार, शंभु कुमार, राकेश कुमार, रंजीत कुमार आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
9 लाख 38 हजार लोगों को मिलेगी फाइलेरिया की दवा
9 लाख 38 हजार लोगों को मिलेगी फाइलेरिया की दवा लखीसराय: राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस पर स्वास्थ्य विभाग पटना के कार्यपालक निदेशक सह राज्य स्वास्थ्य समिति के जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर सोमवार को जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाया गया. यह कार्यक्रम 16 दिसंबर तक सघन व 17 दिसंबर से 20 तक छूटे हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement