चौथम : थाना क्षेत्र के भूतौली मालपा गांव में देर रात गश्त के दौरान पुलिस ने मुरारी कुमार को कट्टा के साथ गिरफ्तार किया. मौके से युवक के तीन साथी फरार हो गये. पूर्व प्रमुख नरेश बादल ने बताया कि गांव में तीन युवक बीती रात उनपर हमले की साजिश रच रहे थे. उन्होंने बताया कि इस दौरान उनलोगों ने दो बार हवाई फायरिंग भी की थी.
तभी गश्त कर रही पुलिस ने फायरिंग की आवाज सुन मौके से मुरारी को गिरफ्तार कर िलया. वहीं मुरारी के तीन साथी मौके से फरार हो गये. थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपनायी जा रही है.