संगठन को मजबूत बनाने पर जोरसमस्यों के समाधान को लेकर किसान संघ ने की बैठककहा, किसानों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभफोटो है 9 व 10 मेंकैप्सन- अलौली में बैठक करते किसान व चौथम में किसानों को संबोधित करते संघ के सदस्य. प्रतिनिधि, अलौलीप्रखंड परिसर में गुरुवार को किसानों की समस्या को लेकर किसान विकास संघ की बैठक हुई. अध्यक्षता बालेश्वर पासवान ने की. इसमें विभिन्न पंचायत के किसानों ने भाग लिया. किसान विकास संघ के संयोजक ललित चौधरी ने कहा कि जब तक किसानों का संगठन मजबूत नहीं होगा, तब तक किसानों को लाभ नहीं मिलेगा. मजबूत संगठन के अभाव में साल भर बाद भी प्रखंड में राशि उपलब्ध रहते हुए भी फसल क्षति , डीजल अनुदान की राशि किसानों के बीच नहीं पहुंच सकी है. पैक्स के माध्यम से भी किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. संघ के कोषाध्यक्ष हरिनारायण सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में महिला किसान विकास संघ बनाने एवं पंचायत स्तर पर भी संघ को मजबूत करने की जरूरत बताया. उन्होंने बताया कि सरकार जो भी किसानों के लाभ की योजनाएं चलाती है, उसका लाभ किसानों तक नहीं पहुंच पाता है. बैठक को किसान प्रमोद यादव, अशोक यादव, अशोक कुमार महतो, मनोज कुमार वर्मा, राम विलास मुखिया, उमेश यादव, जगदीश सदा, दिलीप कुमार, गोपाल सहनी आदि ने संबोधित किया. चौथम प्रतिनिधि के अनुसार, संगठन के अभाव में किसानों की हकमारी हो रही है. संगठन के बल पर ही किसान अपना अधिकार की लड़ाई लड़ सकते हैं. उक्त बातें किसान संगठन के संयोजक ललित चौधरी ने प्रखंड किसान ई भवन में किसानों को संबोधित करते हुए कही. सभा की अध्यक्षता नरेश कुमार सिंह ने किया. सभा के अध्यक्ष नरेश सिंह ने कहा कि प्रखंड के वार्ड स्तर तक संगठन को मजबूत आधार दिया जायेगा. किसान सुदर्शन सिंह ने कहा कि संगठन के बल पर ही किसानों की दशा दिशा बदल सकती है. मौके पर किसान जय विंद सिंह, विनोद कुमार साव, रोहिन सिंह, सुरेंद्र यादव, पुलकित सिंह, धीरज कुमार, रणवरी पंडित, फौजदारी सिंह, रामू सिंह, विशो सिंह सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
संगठन को मजबूत बनाने पर जोर
संगठन को मजबूत बनाने पर जोरसमस्यों के समाधान को लेकर किसान संघ ने की बैठककहा, किसानों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभफोटो है 9 व 10 मेंकैप्सन- अलौली में बैठक करते किसान व चौथम में किसानों को संबोधित करते संघ के सदस्य. प्रतिनिधि, अलौलीप्रखंड परिसर में गुरुवार को किसानों की समस्या को लेकर किसान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement