गोगरी: बुधवार को कोसी नदी के डुमरी घाट में दो नाव की टक्कर हो गयी थी. इसको लेकर गोगरी एसडीओ संतोष कुमार ने बेलदौर सीओ विकास कुमार व बीडीओ अमरेन्द्र सिन्हा के साथ आपात बैठक की. बैठक में इस प्रकार के हादसे दोबारा न हो इसके लिए नाव परिचालन का नियम तय करने पर चर्चा हुई.
एसडीओ ने कहा की घने कुहरे के कारण नाव नदी में दिखाई नहीं पड़ता है. इससे हादसे की आशंका बढ़ जाती है. इससे बचाव के लिए समय सीमा तय कर नाव का परिचालन हो. सुबह में सात बजे के बजाय आठ बजे से और संध्या में पांच बजे की जगह चार बजे तक ही नाव का परिचालन हो.
नाव के परिचालन के लिए अलग अलग दो लेयर बने, ताकि दोनों ओर से आ रही नाव एक-दूसरे के संपर्क में नहीं आ सके. नाविक अपने-अपने नाव पर सर्च लाइट का उपयोग करें, ताकि घने कुहरे में भी एक नाविक दूसरे नाविक को आसानी से देख सकें. जिससे दुर्घटना नहीं होगी. नाव पर अपेक्षा से ज्यादा पैसेंजर को नहीं बैठाने का निर्णय लिया गया. इन सभी नियमों का पालन की जिम्मेदारी स्थानीय थानाध्यक्ष, बीडीओ और सीओ को दी गयी.