धान अधिप्राप्ति को मिली हरी झंडी जिले में किसानों से 55 हजार एमटी धान की होगी खरीदारी एसएफसी व पैक्स को मिली खरीदारी की जिम्मेदारी हरेक पंचायत व प्रखंड में खोले जायेंगे क्रय केंद्र प्रतिनिधि, खगड़ियाजिले में धान की अधिप्राप्ति को लेकर हरी झंडी मिल गयी है. वित्तीय वर्ष 15-16 में जिले के किसानों से 55 हजार एमटी धान की खरीदारी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. राज्य स्तर से प्राप्त लक्ष्य को एसएफसी व पैक्स के बीच बांट कर किसानों से धान की खरीदा आरंभ करने का निर्देश दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक जिले के सभी 129 पैक्स को 49 हजार 500 एमटी धान की खरीद का लक्ष्य दिया गया है, जबकि शेष बचे लक्ष्य को एसएफसी को पूरा करने को कहा गया है. धान अधिप्राप्ति में पूरी पारदर्शिता बरतने के लिए डीएम साकेत कुमार ने कई पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया है. एडीएम सहित सभी वरीय उपसमाहर्ता को नियमित रूप से धान अधिप्राप्ति केंद्रों का निरीक्षण व पर्यवेक्षण करने को कहा है. सभी क्रय केंद्रों पर मापक यंत्र, कांटा, बटखारा, बैनर-पोस्टर, प्लास्टिक, पर्याप्त रोशनी व पंजी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. धान अधिप्राप्ति क्रय केंद्र खुले स्थान में बनाने की बात कही गयी है. क्रय केंद्रों पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीएम ने सभी थानाध्यक्षों को वहां चौकीदार तथा दफादार को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया है. डीएसओ डीएन झा ने बताया कि अच्छी किस्म की धान 1450 रुपये प्रति क्विंटल तथा साधारण किस्म की धान 1410 रुपये प्रति क्विंटल खरीदी जायेगी. क्रय केंद्र पर धान बेचने वाले किसानों को अपने फोटो युक्त पहचान पत्र की छाया प्रति के साथ साथ अंचल स्तर से निर्गत एलपीसी अथवा मालगुजारी की छाया प्रति जमा करनी होगी, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो.
धान अधप्रिाप्ति को मिली हरी झंडी
धान अधिप्राप्ति को मिली हरी झंडी जिले में किसानों से 55 हजार एमटी धान की होगी खरीदारी एसएफसी व पैक्स को मिली खरीदारी की जिम्मेदारी हरेक पंचायत व प्रखंड में खोले जायेंगे क्रय केंद्र प्रतिनिधि, खगड़ियाजिले में धान की अधिप्राप्ति को लेकर हरी झंडी मिल गयी है. वित्तीय वर्ष 15-16 में जिले के किसानों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement