11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्याह्न भोजन से लेकर भवन नर्मिाण में गोलमाल

मध्याह्न भोजन से लेकर भवन निर्माण में गोलमाल मामला प्राथमिक विद्यालय बिचली टोला में व्याप्त कुव्यवस्था का 12 बजे लेट नहीं और दो बजे भेंट नहीं की तर्ज पर चल रहा विद्यालयपठन-पाठन व्यवस्था ध्वस्त, सरकारी योजनाओं में भी हो रही हेराफेरी ग्रामीणों ने विद्यालय समस्याओं के लिये प्रभारी प्रधान शिक्षक को ठहराया जिम्मेदार बीते दिनों […]

मध्याह्न भोजन से लेकर भवन निर्माण में गोलमाल मामला प्राथमिक विद्यालय बिचली टोला में व्याप्त कुव्यवस्था का 12 बजे लेट नहीं और दो बजे भेंट नहीं की तर्ज पर चल रहा विद्यालयपठन-पाठन व्यवस्था ध्वस्त, सरकारी योजनाओं में भी हो रही हेराफेरी ग्रामीणों ने विद्यालय समस्याओं के लिये प्रभारी प्रधान शिक्षक को ठहराया जिम्मेदार बीते दिनों ग्रामीणों की बैठक में प्रधान शिक्षक को हटाने पर दिया गया जोर विद्यालय में कार्यरत बाकी शिक्षकों को समय से आने की दी गयी चेतावनी ———————-कोट- विद्यालय में पठन पाठन व्यवस्था ध्वस्त है. मध्याह्न भोजन से लेकर सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी जोरों पर है. अधिकारी को जांच करने की फुरसत नहीं है. ऐसे में बच्चों के भविष्य के लिये ग्रामीणों ने सारी समस्याओं के लिये जिम्मेदार प्रभारी प्रधान शिक्षक को हटाने की मांग की है. – नीलम देवी, अध्यक्ष, विद्यालय शिक्षा समिति. पूरे मामले के जांच के आदेश दिये गये हैं. रिपोर्ट आने के बाद दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. – डा. ब्रज किशोर सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी—————प्रतिनिधि, खगड़ियाप्राथमिक विद्यालय बिचली टोला महेशखूंट में गड़बड़ी पर लगाम नहीं लग पाया है. उधर, विद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था के लिये ग्रामीणों ने प्रभारी प्रधान शिक्षक विजय कुमार सिंह को जिम्मेदार ठहराते हुए मोरचा खोल दिया है. सैकड़ों ग्रामीणों ने बैठक कर प्रभारी प्रधानाध्यापक को हटाने के लिये प्रस्ताव पारित कर विभाग को भेज दिया गया. लेकिन विभाग की नींद अभी नहीं खुल पायी है. लिहाजा कार्रवाई की बात तो दूर आरोपों की जांच तक नहीं हो पायी है. विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष नीलम देवी, पंचायत समिति सदस्य विनय सिंह सहित ग्रामीण कौशल कुमार, निरंजन कुमार, रंजीत कुमार, बबलू कुमार, मुकेश कुमार, संजीव कुमार, अरुण कुमार, विपिन कुमार, दशय चौरसिया, बासुदेव बिहारी, सदानंद पासवान, जितेन्द्र चौरसिया, राजेन्द्र साह आदि ग्रामीणों ने बैठक में सर्वसम्मति से विद्यालय में संचालित मध्याह्न भोजन में धांधली, सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी, भवन निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से हस्तक्षेप की मांग की गयी है. ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि प्रधान शिक्षक विजय कुमार सिंह के रहते विद्यालय की स्थिति में सुधार संभव नहीं है. विभाग जल्द से जल्द ऐसे प्रधान शिक्षक को विद्यालय से हटाये. इसके अलावा विद्यालय में तैनात शिक्षिका शबनम कुमारी, शिक्षक गोविंद कुमार को भी नियमित व समय पर विद्यालय आने की चेतावनी दी गयी. बताया जाता है कि विद्यालय के खुलने का टाइम टेबल नहीं है. प्रधान शिक्षक से लेकर शिक्षकों की जब मरजी हुआ विद्यालय आये और जब मन हुआ विद्यालय से चल दिये. सूत्रों की मानें तो विभाग द्वारा निरीक्षण नहीं किये जाने के कारण विद्यालय की व्यवस्था दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है. इधर, प्रभारी प्रधान शिक्षक विजय कुमार सिंह ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें