पदाधिकारी की लापरवाही से किसान परेशान खाते में रखी रह गयी मुआवजे की राशिछह महीनों से लगा रहे हैं चक्करडीजल अनुदान का भी वही हश्र होने की आशंका परबत्ता. प्रखंड में किसानों के अच्छे दिन आने के दूर दूर तक कोई आसार नजर नहीं आ रहा है. प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों की लापरवाही के कारण इस स्थिति में बीते कई वर्षों में कोई परिवर्तन नहीं आया है. यह विषय एक बार फिर इस कारण से प्रासंगिक हो गया है कि बिहार सरकार ने एक बार फिर किसानों को लिये डीजल अनुदान की राशि देने के लिये 115 करोड़ रुपये की स्वीकृति दिया है. लेकिन किसानों के लिये सरकार द्वारा स्वीकृत की गयी इस राशि को किसानों तक पहुंचने में कितना समय लगेगा यह कोई नहीं बता सकता है.महीनों से पड़े हैं 80 लाख रुपयेप्रखंड में इस वर्ष किसानों को फसल क्षति के मुआवजा के तौर पर राशि के वितरण के लिये 3 करोड़ 95 लाख रुपये सरकार द्वारा भेजा गया था. इस राशि के पारदर्शितापूर्ण भुगतान के लिये तत्कालीन जिला पदाधिकारी राजीव रोशन ने दिन रात एक कर दिया था. परिणाम स्वरुप लाभुकों को आरटीजीएस के माध्यम से सीधे खाता में राशि के हस्तांतरण करने का आदेश दिया गया. इसके बावजूद इसमें अनियमितता की कई शिकायतें आयी. किसान सलाहकारों द्वारा लाभुक किसानों की सूची बनाने में रुपये मांगे जाने की शिकायतें मिलती रही.परेशान हैं प्रभावित किसानफसल क्षति मुआवजा की राह देख रहे किसान विगत छह माह से प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाकर परेशान हैं. किसानों ने बताया कि प्रखंड कर्मियों द्वारा राशि वितरण में जान बूझकर देरी की जा रही है. भरतखंड निवासी नंदन मंडल तथा जितेन्द्र सिंह ने बताया कि वे विगत छह माह से प्रखंड के चक्कर लगा रहे हैं तथा वहां यह बताने वाला कोई नहीं है कि कबतक यह राशि वितरित की जायेगी. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अब बची हुई शेष राशि के किसानों को मिलने की संभावना नगण्य है.बैंकों से लौटी थी एडवाईसप्रखंड के किसानों को सीधे खाता में राशि भुगतान के लिये उनके बैंक खाता का नंबर लिया गया था. सभी किसानों के खाते में मुआवजा की राशि भेजा जाना था. बैंकों में इस भुगतान के लिये भेजी गयी राशि के एडवाईस में इतनी त्रुटि थी कि अधिकांश बैंकों ने इसे बिना भुगतान के ही लौटा दिया. किसी एडवाईस में कुल योग गलत था,किसी में खाता संख्या गलत था.शिकायतों का निवारण की जगह मुकदमाफसल क्षति मुआवजा में अनियमितता की शिकायत पर दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की बजाय किसानों पर ही मुकदमा कर दिया गया. इस मामले में 22 जून को गोविन्दपुर पंचायत के कई किसानों ने जब बीडीओ के समक्ष मामले को उठाया तो कहा सुनी हो गयी. इस मामले में किसानों पर ही मुकदमा हो गया.कहते हैं बीडीओइस संबंध में बीडीओ डॉ कुंदन ने बताया कि कृषि इनपुट के मद में लगभग 80 लाख रुपये वितरण के लिये शेष हैं. प्रखंड नाजिर के स्थांतरण हो जाने तथा स्थांतरित नाजिर द्वारा अबतक पूर्ण प्रभार नहीं दिये जाने के कारण वितरण कार्य नहीं हो पा रहा है. अगले दस दिनों में शेष राशि का वितरण कर दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
पदाधिकारी की लापरवाही से किसान परेशान
पदाधिकारी की लापरवाही से किसान परेशान खाते में रखी रह गयी मुआवजे की राशिछह महीनों से लगा रहे हैं चक्करडीजल अनुदान का भी वही हश्र होने की आशंका परबत्ता. प्रखंड में किसानों के अच्छे दिन आने के दूर दूर तक कोई आसार नजर नहीं आ रहा है. प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों की लापरवाही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement