मानसी : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमनी में पदस्थापित प्रधानाध्यापक जयप्रकाश पासवान के सेवानिवृत के मौके पर सोमवार को विद्यालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. विदाई समारोह के अवसर पर जिले के शिक्षाविद् व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया.
प्रधानाध्यापक जयप्रकाश पासवान की विदाई समारोह को लेकर छात्रों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. विदाई समारोह की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया प्रमोद कुमार सिंह ने की. सभा का संचालन कस्तुरबा विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंकर मंडल ने किया. विद्यालय के छात्रों ने स्वागत गान गाकर समारोह का आगाज किया. बारी बारी से उपस्थित लोगों ने संबोधित कर अंग वस्त्र सहित विभिन्न उपहार भेंट किया.
मौके पर बीईओ राम पुकार, माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी ,सचिव विष्णुदेव प्रसाद यादव, प्राथमिक संघ जिलाध्यक्ष ललन कुमार, नियोजित संघ के नंदन कुमार, अभय कुमार, अविनाश, वसी आलम, जवाहर कुमार, मंजू भारती, अमीर पासवान, सुमित कुमार, पदमावती रंजना सिन्हा, इन्दू सिन्हा ,मीना कुमारी ,रीता कुमारी ,सुलेखा कुमारी ,अनिरूद्ध कुमार आदि उपस्थित थे. मौके पर अमनी के पंचायत सचिव परमानंद सिंह को भी ग्रामीणों ने विदाई दी.