पसराहा : परबत्ता प्रखंड के पीपरा लतीफ पंचायत के मध्य मकतब ईस्लामपुर विद्यालय जर्जर है. जर्जर भवन रहने के कारण कभी भी अप्रिय घटनाएं हो सकती है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक रियाज उद्दीन ने बताया कि विद्यालय में लगभग एक हजार से अधिक छात्र छात्राएं नामांकित हैं.
भवन के कमी के कारण एक कमरे में दो वर्ग के छात्र छात्राओं को बैठा कर शिक्षा दी जाती है. हालांकि एक ही वर्ग कक्ष में दो कक्ष चलने से शिक्षकों व छात्रों को भी परेशानी होती है. उन्होंने बताया कई बार विद्यालय भवन के निर्माण को लेकर विभाग के अधिकारी को पत्र लिखा गया है.
लेकिन इस दिशा में अब तक कोई कार्रवाई विभाग द्वारा नहीं की गयी है. जर्जर भवन में पढ़ाई करने में छात्र छात्रा एवं शिक्षक अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.