गोगरी : जनता मैदान स्थित सामुदायिक भवन में मुश्कीपुर पंचायत के विकास के लिए आम सभा का आयोजन किया गया. आम सभा का प्रतिनिधित्व मुखिया नसीमा खातून कर रही थीं. मुखिया प्रतिनिधि मजहर अली ने उपस्थित लोगों को सड़क निर्माण, नाला, चापाकल आदि कई योजनाओं के बारे में बताया.
लोगों ने भी अपनी जरूरतों को मुखिया के समक्ष रखा. अंतत: 14 वीं वित योजना से ग्यारह सड़क, एक नाला तथा लगभग 80 चापाकल लगाने पर सहमति बनी. चापाकल के बारे में यह सहमति बनी कि किसी निजी स्थानों में चापाकल नहीं लगेगा. बल्कि सार्वजनिक स्थानों का चयन कर ही चापाकल लगेगा. वहीं वार्ड नंबर 11 में नाला निर्माण पर ही सहमति बनी. इसके लिए पंचायत के 14 वार्ड सदस्यों, पंचायत समिति सदस्य, उपमुखिया आदि की सहमति ली गयी.
नाला व सड़क के लिए दूरी के हिसाब से प्राक्कलन तैयार किया जायेगा. मौके पर मौजूद पंचायत सचिव गजेंद्र शर्मा ने भी कई योजनाओं के बारे उपस्थित लोगों को बताया. उन्होंने बताया कि पंचायत के विकास के लिए आने वाली राशि को विकास के कार्य में ही लगाया जायेगा. राशि को वापस नहीं होने दिया जायेगा.
मौके पर पंचायत समिति सदस्य, ओझला देवी, उपमुखिया दिवाकर चैरसिया, वार्ड सदस्य इम्तियाज खां, विपीन कुमार, मोजीम उद्दीन, अनिल कुमार, मासूमा खातून, रोही खातून के अला गोपाल कुमार, संजय कुमार, वकील अहमद, मुमताज आलम, सफीक उद्दीन, सिकंदर अली सहित कई गण्यमान्य उपस्थित थे.