सोलर लाइट लगाने का काम पूरा नहीं हुआ
बेलदौर : बिजली के समस्या को देखते हुए प्रखंड कार्यालय एवं इसके परिसर को सोलर लाइट से जगमाने की योजना पांच वर्षों में भी पूरी नहीं हो पायी. इससे यह योजना के सार्थकता पर लोग प्रश्नचिह्न खड़ा कर रहे हैं, जो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगी. जानकारी के मुताबिक पिछले पंचायत चुनाव के पूर्व ही पंचायत समिति के तहत अनुशंसित योजना के तहत प्रखंड कार्यालय सह परिसर को सोलर लाइट से जगमगाने की योजना की स्वीकृति दी गयी.
इसके तहत सोलर लाइट लगाने का कार्य भी शुरू किया गया. कार्य एजेंसी इसे अभी तक पूरा नहीं कर पायी. कार्य के तहत बीडीओ एवं सीओ आवास में सोलर प्लेट लगाकर इस योजना को विराम दे दिया गया. जबकि कार्यालय में एक भी दिन इसकी रोशनी नहीं जगमगा सकी. सूत्रों की माने तो कार्य एजेंसी योजना मद से 50 से 60 प्रतिशत तक की राशि की निकासी कर इस योजना को अपने हाल पर छोड़ दिया.
योजना मद में कितनी निकासी हुई इसकी जानकारी भी प्रखंड कार्यालय के द्वारा आम लोगों को नहीं दी जा रही है. उल्लेखनीय है कि तत्कालीन प्रखंड प्रमुख सियाराम यादव ने अपने अंतिम कार्य वर्ष में इस योजना की स्वीकृति देकर कायार्रंभ करवाया था. जिसे कार्य एजेंसी आज तक पूरा नहीं कर पाई.