गोशाला में दो दिवसीय भजन का आयोजन फोटो है 2 मेंकैप्सन- भजन गाते कलाकार
गोगरी : जमालपुर स्थित गोशाला परिसर में गोपाष्टमी के अवसर पर दो दिवसीय भजन का आयोजन किया गया. 124 वें वार्षिक समारोह में आयोजित भजन कार्यक्रम में भजन गायक महेश कुमार विद्यार्थी ने अपने भजन गायन से उपस्थित भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
वहीं कृष्ण लीला के बाल रूप, कृष्ण सुदामा की दोस्ती, राक्षसों का नाश, कंस की हत्या, गोकुल में बिताये गये दिन, गोपियों के संग ढिठोली आदि का विस्तार से वर्णन किया. मनोहर शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोपाष्टमी में भजन का आयोजन किया जा रहा है. भारी संख्या में भक्तों के आगमन से कार्यक्रम में चार चांद लग रहा है.
उन्होंने बताया कि अगले वर्ष गोशाला का 125 वां वर्षगांठ मनाया जायेगा. 125 वें वर्षगांठ के अवसर पर भव्य मेला का आयोजन भी किया जायेगा. मौके पर व्यवस्थापक राम बहादुर मंडल, रामचंद्र आर्य, रामसकल मंडल, योगेंद्र चैधरी आदि उपस्थित थे.