टिकट आरक्षण काउंटर पर उमड़ी भीड़
खगडि़या : त्योहार समाप्त होते ही लोग प्रदेश लौटने के लिए रेल टिकट आरक्षण काउंटर पर पहुंचने लगे हैं. सुबह से ही लोगों की भीड़ स्थानीय जंक्शन के टिकट आरक्षण काउंटर पर देखी जा रही है. टिकट काउंटर पर बैठे कर्मी द्वारा टिकट आरक्षित कराने के लिए पहंुचने वाले यात्री को 15 दिन के बाद टिकट मिलने का आश्वासन दिये जा रहे थे.
साथ ही तत्काल टिकट के लिए समय पर आने को कहा जा रहा था. तत्काल टिकट के लिए भी लोग सुबह से ही लाइन में खड़े नजर आ रहे थे. उल्लेखनीय है कि दीपावली, काली पूजा व छठ पर्व सम्पन्न होने के साथ ही देश के विभिन्न भाग में काम करने वाले लोगों की भीड़ टिकट काउंटर पर दिखने को मिल रही है.