खगड़िया : स्थानीय न्यू होली गंगेज स्कूल में बीते कई दिनों से वाल आर्ट फेस्टिवल के माध्यम से बच्चे को वाल पेंटिंग की जानकारी दी जा रही है. जिसमें जापान, जर्मनी और भारत के जाने माने कलाकार अपने कला को स्कूल की दीवारों पर प्रस्तुत कर रहे हैं. बुधवार को जापान के मशहूर कलाकार इचिरो इंडो की देख-रेख में बच्चों से पतंग बनवायी गयी और उसपर अपने सपने लिखवाये गए.
कार्यशाला खत्म होने के दूसरे दिन इन पतंगों और हजारों बच्चों के सपनों को एक साथ धागे में पीरो कर आकाश में उड़ायी गयी. स्कूल के बच्चों ने कार्यशाला में काफी उत्सुकता दिखाई और अपने साथ-साथ इचिरो इंडो की इस सपनों की उड़ान भरने में सफलता हासिल की.पतंग उड़ा कर मनाया छठ छठ पूजा के पावन अवसर पर भी इन पतंगों को धागे में पीरो कर फिर उड़ाया गया.
न्यू होली गंगेज पब्लिक स्कूल के निर्देशक टी पी जालान एवं सह निर्देशक समरेश जालान ने बताया कि जिले में ऐसी कला को लोगों के बीच लायी गयी है. इससे बच्चों की मानसिक स्थिति अच्छी रहेगी और स्कूल में पढ़ाई का माहौल भी बना रहेगा.
छठ पूजा के दौरान उपस्थित लोगों ने भी पतंगबाजी की सराहना की. वाल आर्ट फेस्टिवल के मैनेजर काजूनोरी हमाओ ने कहा की जिले के लोग अपने बच्चों के साथ इस कला प्रदर्शनी को देखने की अपील की. मौके पर विद्यालय उपनिदेशक सरमेश जालान, युवा व्यवसायी नवीन गोयनका आदि मौजूद थे.