27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अबतक पांच हत्याओं का गवाह बन चुका है धपरी बाजार

खड़गपुर : धपरी बाजार में अबतक पांच लोगों की हत्याएं हो चुकी है. कभी अपराधी तो कभी नक्सली हाट व बाजार पर अपना वर्चस्व कायम करने के लिए लोगों को मौत के घाट उतारते रहे हैं. दीपावली के पूर्व संध्या पर शंकर सिंह की हत्या ने एक बार फिर धपरी गांव को झकझोर कर रख […]

खड़गपुर : धपरी बाजार में अबतक पांच लोगों की हत्याएं हो चुकी है. कभी अपराधी तो कभी नक्सली हाट व बाजार पर अपना वर्चस्व कायम करने के लिए लोगों को मौत के घाट उतारते रहे हैं. दीपावली के पूर्व संध्या पर शंकर सिंह की हत्या ने एक बार फिर धपरी गांव को झकझोर कर रख दिया है.

धपरी बाजार में अपराधियों ने सभी हत्याएं बुधवार व शनिवार को ही अंजाम दिया है. विदित हो कि 15 अक्तूबर 2008 को धपरी हाट में अपराधियों ने सरेशाम हाट मालिक दिवाकर सिंह एवं धपरी गांव निवासी उचित सिंह को गोलियों से भून दिया था. इस घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया था. 5 अक्तूबर को 2011 बुधवार के दिन ही दुर्गापूजा नवमी के दिन रुपेश खिरहरी की हत्या बीच चौराहे पर कर दी गयी.

23 मई 2015 शनिवार को गांव के ही एक भुंजा विक्रेता भोला कुमार की हत्या अपराधियों ने सोये अवस्था में ही कर दी. इस घटना में पुलिस ने मृतक का अवैध संबंध किसी महिला से बताया था. 10 नवंबर को 2015 को भी अपराधियों ने सरेशाम एक पान व्यवसायी शंकर सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी.

लगातार हो रही हत्या से जहां धपरी बाजार के व्यवसायी दहशत में हैं. वहीं यह छोटा सा बाजार अब उजड़ने के कगार पर है. जबकि आसपास के दर्जन भर गांवों के लिए यह बाजार मुख्य केंद्र है. यहां शनिवार व बुधवार को हाट भी लगती है. लेकिन अपराधियों की नजर इस कदर यहां पड़ी है कि अब जीना मुश्किल हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें