खगड़िया : डीएम साकेत कुमार के जनता दरबार में लगभग दो दर्जन फरियादियों ने न्याय के लिए फरियाद किया. हालांकि डीएम त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को कई मामले में निर्देश भी दिये. फरियादी गंगौर ओपी क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी उमा देवी ने आवेदन देकर कहा कि भूमि विवाद निराकरण वाद संख्या 146/13 में पारित आदेश के बावजूद अब तक सीमांकन के लिए अंचल अमीन को नियुक्त नहीं किया गया है.
वहीं मध्य मकतब गोगरी के नगर शिक्षिका नाजरीन कहकशां ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगायी. जबकि चंद्र नगर के सतेन्द्र शर्मा ने बिजली बिल मीटर रिडिंग में सुधार के लिए आवेदन दिया है. वहीं नया टोला रहिमुपर निवासी सदानंद चौधरी ने आवेदन देते हुए अपने पड़ोसी ओम प्रसाद सिंह पर जबरन खेती के जमीन का आड़ी को अपने खेत में मिला लेने की शिकायत की .
वहीं बाबू टोला महेशखूंट के सरस्वती देवी ने अपने पुत्र मिथलेश सिंह पर मारपीट व मानसिक रूप से प्रताडि़त करने की शिकायत किया. मौके पर वरीय उप समाहर्ता संजीव कुमार चौधरी, सुधीर कुमार, डीईओ ब्रजकिशोर सिंह आदि अधिकारी उपस्थित थे.