28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर अतक्रिमण से पैदल चलना भी दूभर

बेलदौर : प्रखंड मुख्यालय का बाजार अतिक्रमणकारियों के जद में समाता जा रहा है. इसके कारण मुख्य बाजार का काली स्थान चौक से लेकर थाना चौक तक की 70 फीट चौड़ी पीडब्ल्यूडी पथ एवं शिव मंदिर चौंक से लेकर पूर्वी सत्संग भवन तक की पथ पूरी तरह अतिक्रमण की चपेट में आकर संकड़ी हो गयी […]

बेलदौर : प्रखंड मुख्यालय का बाजार अतिक्रमणकारियों के जद में समाता जा रहा है. इसके कारण मुख्य बाजार का काली स्थान चौक से लेकर थाना चौक तक की 70 फीट चौड़ी पीडब्ल्यूडी पथ एवं शिव मंदिर चौंक से लेकर पूर्वी सत्संग भवन तक की पथ पूरी तरह अतिक्रमण की चपेट में आकर संकड़ी हो गयी है.

दुकानदारों द्वारा लगातार बाजार के इस पथ को अतिक्रमण किये जाने से आवागमन की विकट संकट उत्पन्न हो गयी है. विदित हो कि एक वर्ष पूर्व ही बाजार के उक्त पथ का 20 फीट पीसीसी किया गया. लेकिन धीरे-धीरे दुकानदार एवं फुटकर सब्जी विक्रेताओं ने पीसीसी पथ पर कब्जा जमा कर इसे संकीर्ण बना दिया. पिरनगरा बेलदौर आरईओ पथ की बदतर स्थिति के कारण बाजार से गुजरने वाली पनसलवा बोबिल पीडब्लूडी पथ ही एक मात्र मुख्य संर्पक पथ है.

जो मुख्य बाजार के बीचों बीच से गुजरती है. आमलोग समेत जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों का वाहन भी अतिक्रमण से उत्पन्न जाम से घंटों जूझते हैं. बाबजूद इसके नासूर बन रही इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. कहते हैं अधिकारीअंचलाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि बीच बीच में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाता है. लेकिन कुछ दिनों के बाद फुट कर दुकानदार सड़क पर कब्जा जमा लेते हैं. छठ के बाद ठोस कार्रवाई कर बाजार से अतिक्रमण हटाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें