खगड़िया : दीपावली को लेकर शहर में मंगलवार को चहल पहल बनी रही. सभी दुकानों में खरीदारों की भीड़ लगी थी. अधिक भीड़ होने के कारण आवागमन में परेशानी हो रही थी. शहर में गणेश व लक्ष्मी जी की प्रतिमा की मांग सर्वाधिक थी. घरौंदा, दीप, हुक्का पाती आदि की दुकान पर खरीदार जमा थे.
हालांकि दुकानदार मांग के अनुरूप आपूर्ति करने में असमर्थता भी जाहिर कर रहे थे. सुरक्षा को लेकर अर्द्धसैनिक बल तैनात बाजार में भीड़ को देख सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी. सुरक्षा को लेकर अर्द्धसैनिक बल द्वारा गश्ती हो रही थी.पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले की सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद करने के लिए थानाध्यक्ष को तैनात किया गया है.
इधर रेलवे स्टेशन पर पूरे दिन रेल यात्रियों की भीड़ लगी रही. स्थानीय जंकशन से गुजरने वाली सभी सवारी व एक्सप्रेस ट्रेनों में बैठने की जगह नहीं मिल रही थी. कई ट्रेनों में यात्री पायदान पर खड़े होकर सफर कर रहे थे. सबसे ज्यादा भीड़ पटना से आने वाली ट्रेनों में देखी गयी.