खगड़िया : सदर प्रखंड के रांको डीह में मंगलवार को काली पूजा शांति पूर्ण मनाने को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई. जिसमें गांव के बुद्धिजीवियों ने शांति पूर्ण पूजा मनाने को लेकर अपनी-अपनी बात को रखा. बैठक के दौरान पूजा कमेटी के अध्यक्ष सिकंदर गुप्ता ने बताया कि रात्रि को कलश यात्रा निकाल जायेगी. जिसके जल से मां काली का प्राण प्रतिष्ठा होगी.
बैठक के दौरान पूजा कमेटी के कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिन्हा, व्यवस्थापक मनोज पंडित,नगर परिषद के इंजीनियर रोशन कुमार सिंह, गिरधारी कुमार सिंह, शंभु पंडित, मनोज तांती, सागर सहनी, प्रमोद सहनी, प्रदीप सहनी आदि उपस्थित थे. 200 साल पुराना है मंदिर का इतिहास मंदिर के भगत श्री लाल ने बताया कि यह मंदिर करीब 200 वर्ष पुराना है.
सच्चे दिल से मांगी गयी मन्नतें मां काली जरूर पूरा करती हैं. उन्होंने बताया कि यहां मां काली के गहबर की काफी मान्यता है. भगत ने बताया कि रात्रि में मां के गहबर से आवाज आती थी. भगत की बातों की पुष्टि करते हुए ग्रामीण महेश पंडित, इंद्रदेव पंडित, सुरज शर्मा, विष्णुदेव साह, सुधीर पंडित, अर्जुन सहनी, बालेश्वर सहनी आदि ने बताया कि यहां मां की कृपा हमेशा बनी रहती है. मां ने समय समय पर अपना चमत्कार लोगों को दिखा कर यहां होने का प्रमाण देती रही हैं.
बैठक के दौरान सचिन कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, राजेंद्र पंडित, अनिल सहनी, सुबोध गुप्ता, राजीव कुमार सिन्हा, अजीत कुमार सिन्हा, आदि पूजा की तैयारी में जुटे हुए हैं.