खगड़िया : दीपावली को लेकर शहर पटाखे से पटा पड़ा है. चाइनीज पटाखा की बिक्री अधिक हो रही है. पटाखा के विभिन्न आकर्षक रूप को देख बच्चे हो या जवान खींचे चले आ रहे हैं. शहर के राजेंद्र चौक, मेन रोड, राम टॉकीज रोड, बखरी बस स्टैंड सहित गली मुहल्ले में भी पटाखा की दुकान सजी हुई है.
ऐसे तो पटाखा जिले में एक सप्ताह से बेची जा रही है, लेकिन चुनाव के परिणाम व दीपावली को लेकर पटाखा की सर्वाधिक मांग हो रही है. लौकी, इाइड्रो बम, चॉकलेट बम, नागिन पटाखा, फुलझड़ी आदि की बिक्री की जा रही है. नहीं बरती जा रही है सावधानी दुकानदारों द्वारा पटाखा बेचने के दौरान सावधानी नहीं बरती जा रही है. सड़क पर पटाखा की दुकान सजायी गयी है. पटाखा दुकान के आसपास पान व सिगरेट की दुकान है.चूक होने पर बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
हालांकि जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट आदेश दिया गया था कि बिना लाइसेंस पटाखा की बिक्री करने पर दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. आतिशबाजी के दौरान बरतें सावधानीरोशनी का पर्व दीपावली को लेकर सर्वाधिक उत्साह बच्चों में देखा जा रहा है. बच्चे भी अब फुलझड़ी छोड़ चॉकलेट बम या फिर हाइड्रो बम की मांग कर रहे हैं.
इस बीच सावधानी आवश्यक है. बरते सावधानी, रहें सुरक्षित * पटाखा हमेशा लाइसेंस प्राप्त दुकान से ही खरीदें* पटाखों को घर के अंदर खुले में न रखें, किसी बंद डिब्बे में रखें* पटाखा बच्चों की पहुंच से दूर रखें* अगर उन पर सुरक्षा संबंधी कुछ सुझाव दिये हों, तो उन्हें जरूर पढ़ें* किसी खुली जगह पर ही पटाखें जलायें या बच्चों को जलाने की सलाह दें
संकरी गली या फिर मुहल्लों में पटाखे जलाने से बचें* जहां पटाखे जला रहे हों वहां पास में एक बाल्टी पानी और कंबल की व्यवस्था रखे.* मोटे सूती कपड़े पहन कर जलाये पटाखा * जूता पहन कर जलायें पटाखा * वाहन के समीप पटाखा जलाने से करें परहेज * पटाखे जो जल न पायें हो, उन्हें बिल्कुल न छुएं