28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली को लेकर बाजार में बढ़ी रौनक

दीपावली को लेकर बाजार में बढ़ी रौनक मानसी. दीपावली पर्व को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गयी है. स्थानीय लोगों से लेकर दूर दराज ग्रामीण इलाके के लोगों को भी खरीदारी करने आ रहे हैं. बाजार के काली मंदिर रोड के दोनों किनारों पर फुटकर विक्रेता दुकान लगा दिये हैं. रंग-बिरंगे रंगों से पेंट किये […]

दीपावली को लेकर बाजार में बढ़ी रौनक मानसी. दीपावली पर्व को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गयी है. स्थानीय लोगों से लेकर दूर दराज ग्रामीण इलाके के लोगों को भी खरीदारी करने आ रहे हैं. बाजार के काली मंदिर रोड के दोनों किनारों पर फुटकर विक्रेता दुकान लगा दिये हैं. रंग-बिरंगे रंगों से पेंट किये दिये लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. दुकानदार अमित कुमार राजू, रवि कुमार, अनिरुद्ध सिन्हा ने बताया कि इस वर्ष कुछ अलग अलग तरह के सामान मंगाये गये हैं. इनमें डिजाइनदार दिये, रंगोली, फुल, माला आदि सामग्री उपलब्ध है.दूसरी ओर महिलाओं व बच्चों द्वारा घरकुंडा की जम कर खरीदारी की जा रही है. दुकानदार श्याम कुमार ने बताया कि 100 रुपये से लेकर 500 तक के रंग बिरंगे घरकुंडे बनाये गये हैं. दीपावली की रात में घरकुंडे में प्रसाद रख कर इसका पूजन किया जाता है. इस पूजन का खासा महत्व है. बिजली दुकान में चाइनीज बल्ब, झालर की बिक्री चरम पर है. लोग कम कीमत पर आकर्षक बल्ब व झालर की खरीदारी कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें