कण कण में ईश्वर नजर आयेंगे: विष्णु महाराज फोटो है 13 व 14 मेंकैप्सन- प्रवचन देते संत व उपस्थित श्रद्धालुखगड़िया. मोह का त्याग कर भक्ति भाव से देखे तो कण कण में ईश्वर नजर आयेंगे. मोह का त्याग कर ही प्राणी मोक्ष की कामना कर सकते हैं. उक्त बातें स्थानीय अड्डा घाट स्थित सूर्य मंदिर के परिसर में श्री मद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के दूसरे दिन अयोध्या से प्रवचनकर्ता विष्णु महाराज ने शनिवार को कही. उन्होंने कहा कि समय चक्र बहुत ही बलवान होता है. इसलिए लोगों को समय का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मनुष्य का समय हमेशा एक जैसा नहीं होता है. कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन प्रवचन सुनने श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. संध्या भजन कीर्तन व कथावाणी से आसपास का इलाका भक्तिमय बना हुआ है. जबकि मुख्य यजमान विमल कुमार ने श्री मद् भागवत कथा के पहले संध्या आरती किया. संध्या आरती में दर्जनों महिला पुरुष ने हिस्सा लिया. आयोजन को सफल बनाने में समिति के अरूण कुमार मुंशी, हरि सिंह, संजय कुमार, चुन्नू , पुरुषोत्तम जैन, मुन्ना कुमार आदि ने बताया कि श्री मद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ 7 नवंबर तक चलेगा. उन्होंने बताया कि कथा ज्ञान महायज्ञ में दूर दराज से ग्रामीण कथा सुनने पहुंच रहे हैं.
कण कण में ईश्वर नजर आयेंगे: वष्णिु महाराज
कण कण में ईश्वर नजर आयेंगे: विष्णु महाराज फोटो है 13 व 14 मेंकैप्सन- प्रवचन देते संत व उपस्थित श्रद्धालुखगड़िया. मोह का त्याग कर भक्ति भाव से देखे तो कण कण में ईश्वर नजर आयेंगे. मोह का त्याग कर ही प्राणी मोक्ष की कामना कर सकते हैं. उक्त बातें स्थानीय अड्डा घाट स्थित सूर्य मंदिर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement