15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खौफ के साये में अमन की दुआ

खौफ के साये में अमन की दुआ घटना बाद धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही जिंदगी अमन पसंद लोगों की नजर में इंसानियत हुई शर्मसार असामाजिक तत्वों की कारगुजारी की चहुंओर हो रही निंदा जमालपुर बाजार बंद रहने से करोड़ों का व्यापार प्रभावित गोगरी अनुमंडल का मुख्य बाजार है जमालपुर एहतियात के तौर पर बड़ी संख्या […]

खौफ के साये में अमन की दुआ घटना बाद धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही जिंदगी अमन पसंद लोगों की नजर में इंसानियत हुई शर्मसार असामाजिक तत्वों की कारगुजारी की चहुंओर हो रही निंदा जमालपुर बाजार बंद रहने से करोड़ों का व्यापार प्रभावित गोगरी अनुमंडल का मुख्य बाजार है जमालपुर एहतियात के तौर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात दंडाधिकारी के नेतृत्व में केंद्रीय बल ने संभाली कमान विनय,

खगड़िया : ‘मजहब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना’ लेकिन धर्म की आड़ में अमन में खलल डालने वाले इंसानियत को शर्मसार करने से बाज नहीं आ रहे हैं. शनिवार को जमालपुर बाजार में किये गये उपद्रव का घाव भरने में भले ही लेट लगे लेकिन खौफ के साये में अमन की दुआ मांगी जा रही है. अमन पसंद लोगों की नजर मंे ऐसी घटना समाज पर बदनुमा दाग की तरह है. हालांकि घटना बाद जमालपुर बाजार में जिंदगानी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है. लेकिन लोग उस सदमे से पूरी तरह उबर नहीं पाये हैं. उन्हें इस बात का मलाल है कि आखिर लोग इतने हैवान कैसे हो जाते हैं कि इंसानियत तार-तार हो जाती है.

उधर, जमालपुर बाजार में शनिवार को अधिकांश दुकानें खुली नजर आयी. लूट व तोड़-फोड़ का शिकार हुए दुकानदार फिर से उठ खड़े हुए हैं. शनिवार को मिले जख्म भले ही मुआवजा के मरहम से भरने की तैयारी हो रही हो लेकिन शनिवार को अचानक उठी आग ने उनकी उम्मीदों को झुलसा कर रख दिया है. छोटे दुकानदारों की हिम्मत की दाद देनी होगी कि इतना कुछ होने के बाद वह फिर से अपना व्यवसाय शुरू करने में जुट गये हैं. उधर, घटना बाद जिले के डीएम व एसपी की तारीफ करनी होगी कि बिना कोई कठोर कार्रवाई किये हुए अमन को लौटाने में कामयाब हुए. वहीं सीओ द्वारा घटना में हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है.

ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. केंद्रीय बलों ने संभाली सुरक्षा की कमान घटना बाद जमालपुर बाजार सहित आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गयी है. दंडाधिकारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या मंे कंेद्रीय बलों व बीएमपी, बिहार पुलिस के जवानों ने सुरक्षा की कमान संभाल लिया है. इधर, डीएम व एसपी पल की गतिविधि पर नजर रख रहे हैं. साथ ही गोगरी एसडीओ व एसडीपीओ बाजार में भ्रमण कर लोगों को अपनी-अपनी दुकानें खोलने की अपील करते हुए नजर आये. इधर, जमालपुर बाजार के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की मौजूदगी से लोगों मंे विश्वास बहाली होने की उम्मीद है.

करोड़ों का व्यवसाय प्रभावित शनिवार को हुई घटना बाद जमालपुर बाजार बंद रहने से करोड़ाें का व्यवसाय प्रभावित होने का अनुमान है. गोगरी अनुमंडल का मुख्य बाजार होने के कारण दूर-दराज के इलाके के अलावा मुंगेर जिले के लोग भी यहां खरीदारी करने आते हैं. खासकर सोने चांदी की दुकानें यहां करीब 50 की संख्या में हैं. बताया जाता है कि जमालपुर बाजार में छोटी बड़ी करीब 400-450 दुकानें हैं. इस बाजार में मुंगेर जिला के हरिणमार व थअुआ दियारा के अलावा गोगरी अनुमंडल के कटघरा, गोरिया, आश्रम, नयागांव, माधवपुर, गौरेया बथान, गौछारी, मलिया मुसकीपुर, खटहा, शिरणिया, सिसवा, पसराहा सहित विभिन्न इलाकों के लोग जमालपुर बाजार में खरीदारी करने आते हैं. कारण इस इलाके का मुख्य बाजार यही है.

गल्ला व्यवसाय पर पड़ा बुरा असर बताया जाता है कि रामपुर रोड में स्थित गल्ला व्यवसाय इस इलाके के मुख्य व्यवसाय में शुमार किया जाता है. यहां से मक्का, गेहूं, चावल, दलहन देश के विभिन्न इलाकों में भेजा जाता है. गोगरी अनुमंडल में स्थित गल्ला मंडी से यूपी, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, पश्चिम बंगाल आदि इलाकों में सामान की खरीद बिक्री की जाती है. स्थानीय व्यापारियों की मानें तो घटना के बाद गल्ला व्यवसाय पर बुरा असर पड़ा है. जमालपुर बाजार में स्थिति सामान्य हो गयी है. दुकानें खुल चुकी है. पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से अपना काम कर रहा है. घटना बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है. किसी को डरने की जरूरत नहीं है. लोगों से अपील है कि अफवाहों में ना आये. : साकेत कुमार, डीएम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें