गोगरी : जमालपुर बाजार में शनिवार को ताजिया जुलूस के दौरान तोड़फोड़ व लूटकांड में शामिल उपद्रवियों को बेनकाब करने में पुलिस जुट गयी है. बाजार के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. पुलिस यह दावा कर रही है कि बहुत जल्द ही जमालपुर बाजार में हुए घटना में शामिल लोगों को बेनकाब कर सलाखों के पीछे भेजा जायेगा.
बताया जाता है कि मुहर्रम के दिन दोपहर के 12 बजे दिन में जमालपुर बाजार में हमला बोल कर तोड़-फोड़ व लूटकांड को अंजाम देने के बाद अपराधी लाठी डंडा लहराते हुए जमालपुर से बाहर की ओर फरार हो गये.गोगरी एसडीओ संतोष कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा की जमालपुर बाजार स्थित आनंद ड्रेसेज,पंकज मित्तल, आवरण वस्त्रालय,राजेश इम्पोरियम व यूको बैंक में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. जो 24 घंटे काम करता है.
उधर, सीसीटीवी में घटना के फुटेज कैद होने की पूरी संभावना है. कहते हैं गोगरी डीएसपी राजन कुमार सिन्हा मामला दर्ज करने के बाद से ही अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही उपद्रवियों को दबोच कर सलाखों के पीछे भेजा जायेगा. जमालपुर में सुरक्षा व्यवस्था चौकस मुहर्रम के दिन हुई घटना से सबक लेते हुए इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनात की गयी है.
प्रशासन द्वारा आगामी दीवाली पर सुरक्षा को देखते हुए बड़े दुकानों व भीड़.भाड़ वाली जगहों पर स्थानीय पुलिस के साथ पुलिस कमांडो की तैनात की गयी है. इसके अलावा जमालपुर बाजार में संदिग्ध वाहनों की जांच तेज कर दी गयी है. शहर में पुलिस बल की कमी को देखते हुए एक बटालियन बीएमपी को तैनात किया गया है. दीपावली में रहेगी चाक -चौबंद सुरक्षा दीवाली पर शहर में शांति बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन ने जिले के जमालपुर बाजार में विशेष रूप से सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं. इसके अलावा दमकल व स्वास्थ्य सेवा जैसे एमरजेंसी सेवाओं को भी चौकस रहने को कहा गया है.
बाजार व शहर के सभी दुकानों में आने जाने वाले लोगों पर सादी वर्दी में तैनात पुलिस कमांडो व पुलिस के जवान नजर रख रहे हैं. इसके अलावा मंदिर मसजिद के आसपास भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. अगुवानी महेशखूंट मुख्य सड़क पर पहले से ही फोर्स की दो टुकड़ी तैनात हैं. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की ओर से जारी निर्देश में पुलिस कर्मियों को यह भी हिदायत दी है कि बेवजह किसी को तंग भी न किया जाये. इसके अलावा पुलिस बगैर लाइसैंस पटाखा बेचने वालों पर नजर रख रही है. इसके लिए इलाके के सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये गये हैं.