गोगरी (खगड़िया) : जिले के गोगरी अनुमंडल इलाके में शनिवार को दो पक्षों के बीच तनाव के बाद हिंसक झड़प हो गयी. रह-रह दोनों पक्षों द्वारा किये गये उपद्रव से लाखों के नुकसान का अनुमान है. गोगरी में उस वक्त माहौल बिगड़ गया जब मुहर्रम का जुलूस गोगरी थाने पहुंचा और जुलूस में शामिल लोग थाने के अंदर जाने की जिद करने लगे.
इस दौरान दुकानों में तोड़फोड़ के अलावा पत्थरबाजी भी की गयी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठियां भांजनी पड़ी, जिसमें आधा दर्जन लोगों को चोट आयी है. स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है. मौके पर मुंगेर प्रमंडल के डीआइजी, डीएम साकेत कुमार व एसपी अनिल कुमार सिंह के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस कैंप किये हुए थी.
डीआइजी, डीएम व एसपी ने इलाके में फ्लैग मार्च करते हुए लोगों से शांति की अपील कर रहे थे. मुहर्रम के मौके पर निकलने वाले जुलूस के गोगरी थाना परिसर में प्रवेश पर पाबंदी के बाद एक पक्ष के लोग उग्र हो गये. इस दौरान भीड़ ने थाना परिसर के बोर्ड को तोड़ दिया. कुछ देर के बाद फिर से बड़ी संख्या में एक पक्ष के लोग आकर थाना परिसर में घुसने की जिद करने लगे.
पर, पुलिस टस-से-मस नहीं हुई. इसके बाद भीड़ मौके पर खड़े व्यावसायिक वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए जमालपुर बाजार की ओर चल पड़ी. जमालपुर बाजार में खुली हुई दुकानों में तोड़फोड़ कर सामान को सड़क पर फेंक दिया गया. इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग भी उग्र हो गये तथा कई दुकानों में तोड़फोड़ के अलावा पत्थरबाजी भी की. घटना की सूचना पाकर डीएम साकेत कुमार व एसपी अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और माेरचा संभाल लिया. बड़ी संख्या में बाइक पर सवार पुलिस कर्मी शहर में फ्लैग मार्च कर रहे थे. इस दौरान माइक पर इलाके में धारा 144 लागू करने का एलान करते हुए लोगाें से घराें में रहने की अपील की जा रही थी.
समाचार लिखे जाने तक स्थिति फिलहाल नियंत्रण में थी. मौके पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल कैंप किये हुए थे. आचार संहिता के कारण थाने में प्रवेश रोकामुहर्रम पर वर्षों से थाना परिसर में ताजिया खेलने की परंपरा बनी हुई थी. पर, आचार संहिता को लेकर पुलिस ने थाना परिसर में ताजिया खेलने से मना कर दिया. इससे एक पक्ष द्वारा परिसर के बाहर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर तोड़फोड़ की गयी.
साथ ही लौटने के दौरान जमालपुर बाजार में भी उपद्रव मचाया गया. इसके बाद दूसरे पक्ष के आक्रोशित लोग जमा होने लगे और फिर सड़क जाम कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने दूसरे पक्ष के लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं माने जाने पर धारा 144 लागू किये जाने की घोषणा की गयी.
देर रात तक पुलिस गश्त जारी थी. सद्भावना बनाने के लिए हो रहा प्रयास सद्भावना बनाये रखने के लिए दोनों पक्षों के बुद्धिजीवियों व समाजसेवियों की बैठक बुलाने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा था. समाचार लिखे जाने तक डीएम व एसपी लोगों से सद्भाव बनाये रखने की अपील कर रहे थे.