सौहार्दपूर्वक मना मुहर्रमफोटो 7, 8, 9 व 10 मेंकैप्सन: बेलदौर में मुर्हरम के दौरान खेलते, माड़र के रणखेत में तैनात पुलिस, ताजिया ले जाते व मुहर्रम को लेकर लोगों की लगी भीड़खगड़िया/बेलदौर/महेशखूंट/मानसी. जिले में शनिवार को मुहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया. मुहर्रम को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाया गया. मौलाना मजहर कासमी ने बताया कि अत्याचार को खत्म करने का नाम है मुहर्रम. मुहर्रम इसलामी साल का पहला महीना है. मुहम्मद साहब दुनिया से अत्याचार खत्म करने के लिए संघर्ष किये एवं गरीब व अनाथ लोगों के साथ मुहब्बत से पेश आने की अपील की. सदर प्रखंड के माड़र रणखेत मैदान में ताजिया रख युवाओं ने करतब दिखाये. करतब देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. इस दौरान वहां मेला भी लगाया गया. रणखेत मैदान में रांको, मेहसौड़ी, हरदासचक, गौड़ाशक्ति सहित अन्य गांवों से ताजिया लायी गयी थी. बेलदौर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड में शांतिपूर्वक मुहर्रम मनाया गया. मुहर्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. अर्धसैनिक बल की मौजूदगी में चोढ़ली गांव में सौहार्दपूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाया गया. इस मौके पर चोढ़ली में दो दिवसीय मेला भी लगा. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच युवाओं ने करतब दिखाये. इधर महेशखूंट व मानसी में भी शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाया गया.
BREAKING NEWS
सौहार्दपूर्वक मना मुहर्रम
सौहार्दपूर्वक मना मुहर्रमफोटो 7, 8, 9 व 10 मेंकैप्सन: बेलदौर में मुर्हरम के दौरान खेलते, माड़र के रणखेत में तैनात पुलिस, ताजिया ले जाते व मुहर्रम को लेकर लोगों की लगी भीड़खगड़िया/बेलदौर/महेशखूंट/मानसी. जिले में शनिवार को मुहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया. मुहर्रम को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. छिटपुट घटनाओं को छोड़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement