खगड़िया : नगर परिषद क्षेत्र के 20 नंबर वार्ड में डॉ दिलीप के घर के समीप स्लैब टूटा हुआ है. इसके कारण कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है. उक्त सड़क पर चलने वाले लोग कई बार गिरते नजर आते रहते हैं.
इसके बावजूद भी स्लैब नहीं लगाया गया है. यही स्थिति शहर के विभिन्न वार्डों की बनी हुई है. स्थानीय लोग विकास कुमार, राहुल शर्मा, अभिषेक राज ने बताया कि शहर के विभिन्न मार्गों सहित टोले मुहल्ले के नाले का स्लैब टूट जाने के कारण पैदल पांव आवागमन करने वाले लोगों सहित दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहन चालकों को काफी फजीहत उठानी पड़ती है.
जिसके कारण कई बार लोग इस टूटे स्लैब के कारण चोटिल भी हो चुके हैं. वहीं रात के अंधेरे में वाहन चालक उक्त टूटे स्लैब का शिकार भी हो जाते हैं. लोगों ने शहर के विभिन्न मार्गों के टूटे स्लैब को जल्द से जल्द हटा कर नये स्लैब लगाने की मांग की है.