बेलदौर : प्रखंड क्षेत्र के उपभोक्ता बीते एक दशक पूर्व से ही माप-तौल अधिकारी के उदासीन रवैये के कारण लुट रहे हैं. अधिकारियों के उपेक्षापूर्ण रवैये से क्षुब्ध उपभोक्ताओं में आक्रोश पनपता जा रहा है.
उपभोक्ता रवि निराला, ब्रह्मचारी सिंह, जयप्रकाश गुप्ता समेत दर्जनों ने बताया कि एक दशक से माप-तौल विभाग के अधिकारी की उदासीनता से व्यवसायियों की चांदी कट रही है, जबकि उपभोक्ता लुट रहे हैं. क्या है परेशानी उपभोक्ताओं की मानें तो माप अधिकारी जिले से ही व्यवसायियों के बाट की जांच रिपोर्ट दे रहे हैं.
बाजार समेत गांव देहात में भी दुकानदार बगैर जांच किये बाट से ही उपभोक्ताओं को खाद्य सामग्री तौलते हैं. यह सामग्री 100-200 ग्राम तक कम होती है एक किलो का बाट से महंगे सामान खरीदने में कम माप-तौल के कारण उपभोक्ताओं को दोहरी महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है.
इन बाट की जांच एक दशक पूर्व माप-तौल अधिकारी ने की थी. कहते हैं सीओ सीओ विकास कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं की शिकायत से वरीय अधिकारियों को अवगत करा कर कार्रवाई की जायेगी.