विधान : सभा चुनाव 2015 में सोमवार को मतदान आमतौर पर शांति पूर्वक सम्पन्न हो गया. इस चुनाव में 2 लाख 84 हजार 8 सौ 30 मतदाताओं को मतदान में भाग लेने का अवसर प्राप्त होना था.
चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार इस विधानसभा क्षेत्र के विधायक चुनने के लिए कुल 61 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया. इस हिसाब से कुल सोमवार के मतदान में कुल 1 लाख 73 हजार 7 सौ 46 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
इस विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान कराया गया. सुबह सवेरे अधिकांश मतदान केन्द्रों पर मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाताओं खी लंबी कतारें लग गयी थी.
हालांकि मतदान की शुरूआत थोड़ी धीमी रही. परंतु ज्यों ज्यों दिन चढता गया मतदान में तेजी आती गयी. मतदान शुरू होने के पहले घंटे में केवल 8 प्रतिशत मतदान हुआ था. उसके अगले एक घंटे में केवल दो प्रतिशत का इजाफा हुआ. दोपहर में मतदान की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गयी.
लेकिन दिन के पिछले पहर में फिर से मतदाताओं ने अपना दमखम दिखाया. मतदाताओं की सुविधा के लिये पूरे विधानसभा क्षेत्र में 259 मतदान केन्द्र बनाये गये थे.
इसमें 244 पूर्ण व 15 सहायक मतदान केन्द्र शामिल हैं. आमतौर पर सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा. कुछ गांवों में जदयू व भाजपा कार्यकताअों के बीच दिनभर तनाव बना रहा. कई बार ऐसा लगा कि शांति व्यवस्था भंग हो जायेगी. लेकिन प्रबुद्ध लोगों की पहल के कारण स्थिति नियंत्रण में रही.