रानी सकरपुरा में भारी मात्रा में शराब बरामद
खगड़िया : गंगौर ओपी क्षेत्र के रानी सकरपुरा में सेवा निवृत चौकीदार के पुत्र मो इसलामुल के घर से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया. बीते रात थानाध्यक्ष अभिषेक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.
एएसआइ अखिलेश सिंह ने छापेमारी कर 45 बोतल वीयर, 19 बोतल विस्की तथा 2890 रुपये बरामद किया है. एएसआइ श्री सिंह ने बताया कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी सह दंडाधिकारी की उपस्थिति में जब्ती सूची बनायी गयी है.