नव मतदाताओं ने पहली बार किया मतदान
अलौली : विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर मताधिकार प्राप्त किये किशोर व किशोरियों ने पहली बार बड़े ही गर्व से मतदान में हिस्सा लिया. पहली बार मतदान कर ये लोग काफी उत्साहित दिखे.
पूछने पर इनलोगों ने बताया कि पहली बार वोट डाल कर काफी खुश हूं. इस अधिकार केबल पर विकास की सरकार चुनेंगे. प्रथम वार मतदाता के कतार में संजीव कुमार, मुकेश कुमार, राकेश कुमार, चांदनी कुमारी, ललन कुमार, शिवम कुमार ने काफी गर्व से अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.