मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल तैनात
बेलदौर : प्रथम चरण के तहत सोमवार को होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभी मतदान केद्रों पर सुरक्षा बलों के अलावा मतदान कर्मियों को चुनाव से संबंधित आवश्यक सामग्री के साथ भेजे जाने का सिलासिला देर संध्या तक जारी था.
विधानसभा चुनाव के लिए प्रखंड में 111 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें छह मतदान केंद्र सहायक मतदान केद्र हैं. एआरओ सह बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिंहा के मुताबिक इनमें 81 मतदान केद्र भलनेरेबुल हैं.
जबकि 36 मतदान केंद्र जो कि दियारा अथवा कोसी किनारे के मतदान केद्र हैं उसे नक्सल प्रभावित मतदान केंद के रुप में चिन्हित किया गया है.
मतदान केंद्र कन्या मध्य विद्यालय बेलदौर, सहायता प्राप्त मध्य विद्यालय बेलदौर में स्थित मतदान केंद्रों को लाइव बेवकास्टिंग के लिये चयनित किया गया है. जबकि मध्य स्कूल रोहियामा एवं पिरनगरा में स्थित मतदान केद्र को मॉडल मतदान केंद्र के रुप में चयनित किया गया है.