अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने भेजा पत्र
खगड़िया : अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने सभी डीएम को पत्र लिख कर चुनाव के दौरान घटित होने वाले वाले घटना/ दुर्घटना की सूचना अपने स्पष्ट मंतव्य के साथ भेजने का निर्देश दिया है.
श्री लक्ष्मणन ने डीएम को लिखे पत्र में कहा है कि यदि निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों के साथ हिंसात्मक घटनाओं या दुर्घटनाओं या अन्य कारणों से मृत्यु या अपंगता की स्थिति उत्पन्न होती है,
तो अनुग्रह अनुदान/ चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति से संबंधित प्रस्ताव डीएम विभाग को भेजेंगे. इन्होंने संपूर्ण प्रक्रिया का पालन करते हुए बगैर विलंब किये हुए राज्य भर पर ऐसे मामलों में प्रस्ताव भेजने निर्देश दिया है.
जानकारी के अनुसार निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त चुनाव कर्मी या सुरक्षा कर्मी अन्य कारण से मृत्यु होने पर 10 लाख /रुपये अनुग्रह अनुदान मृतक के आश्रितों को दिये जाते हैं. केंद्रीय पुलिस कर्मी की मृत्यु होने पर ढाई लाख राज्य सरकार तथा सात लाख रुपये केंद्र सरकार देती है. घायल होने की स्थिति में मेडिकल टीम द्वारा जांच कर कार्रवाई की जाती है.