29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई ट्रेनों का परिचालन रहेगा रद्द

खगड़िया : नन इंटर लॉकिंग के कारण कई ट्रेनों को दो दिनों तक रद्द कर दिया गया है. कटिहार से पटना जाने वाली 15713/14 अप एंड डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस 25 व 26 सितंबर को रद्द रहेगी. जबकि सहरसा से हटिया जाने वाली 18697/98 अप एंड डाउन कोसी एक्सप्रेस को 25 से 27 सितंबर तक रद्द […]

खगड़िया : नन इंटर लॉकिंग के कारण कई ट्रेनों को दो दिनों तक रद्द कर दिया गया है.

कटिहार से पटना जाने वाली 15713/14 अप एंड डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस 25 व 26 सितंबर को रद्द रहेगी. जबकि सहरसा से हटिया जाने वाली 18697/98 अप एंड डाउन कोसी एक्सप्रेस को 25 से 27 सितंबर तक रद्द कर दिया गया है.

उप स्टेशन अधीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि कई ट्रेनों का रूट परिवर्तित किया गया है. उन्होंने बताया कि अब कामख्या से लोक मान्य तिलक तक जाने वाली 12520 अप 24 सितंबर को तथा ओखा गुवाहाटी 15635 डाउन 25 सितंबर को किउल-भागलपुर होते हुए मालदह टाउन जायेगी.

जबकि संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 12501/12502 अप एंड डाउन ट्रेन 24 से 26 सितंबर तक भागलपुर-किउल होते हुए जायेगी. साथ ही रांची से एनजेपी जाने वाली 18630 25 सितंबर को भाया भागलपुर होकर जायेगी.

जबकि 15632 अप गुवाहाटी जोधपुर 26 सितंबर को भागलपुर होते हुए जायेगी. उप स्टेशन अधीक्षक अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि आनंद बिहार से जोगवनी जानेवाली सीमांचल एक्सप्रेस 12488 डाउन, दिल्ली से गुवाहाटी जाने वाली नॉर्थ-इस्ट एक्सप्रेस 12506, सहरसा से हटिया जानेवाली कोसी एक्सप्रेस, गुवाहाटी से दिल्ली जाने वाली 15584 डाउन महानंदा एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर से एनजेपी जानेवाली 13282 डाउन न्यू बरौनी के बदले पुरानी बरौनी स्टेशन होते हुए गंतव्य तक जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें