खगड़िया: प्रखंड क्षेत्र के मथुरापुर मध्य विद्यालय परिसर में बुधवार को साक्षरता कर्मियों ने तीज के मौके पर मेहंदी लगाओ मतदान करो कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में साक्षर महिलाओं ने अपने-अपने हाथों पर मेहंदी लगाओ मतदान करो लिखवाकर कार्यक्रम की शुरुआत की.
वहीं डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता प्रियंका कुमारी ने कहा कि महिलाओं के द्वारा तीज पर्व के मौके पर मेहंदी रचाओ मतदान करो के तहत एक दूसरे को मेहंदी के द्वारा मतदान करने की अपील की. उन्होंने उपस्थित महिलाओं को आगामी 12 अक्तूबर को मतदान के दिन सभी काम को छोड़ कर मतदान में भाग लेने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमण कुमार, शिक्षिका मीरा कुमारी, सुनीता कुमारी, मंजु कुमारी, संघर्ष पटेल, सुनील कुमार तथा महिलाओं में सोनी देवी, कामो देवी आदि मौजूद थे.