खगड़िया / गोगरी : जिले में मदर्स डे पर कई महिलाओं को मां बनने का सुख प्राप्त हुआ. सदर अस्पताल में अपने बच्चे को जन्म देने के बाद माड़र की स्वीटी कुमारी ने कहा कि इससे बड़ा सुख उनके लिए और क्या हो सकता है कि उनकी सूनी गोद में अब किलकारियां गुंज रही है.
वहीं सफीना खातून तो मारे खुशी के कुछ बोल ही नहीं पा रही थी. जबकि एएनएम चुन्नी कुमारी व पूनम कुमारी ने बताया कि सदर अस्पताल में रोजाना मदर्स डे जैसा माहौल रहता है. अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में युवाओ ने मदर्स डे को हर्षोल्लास के साथ मनाया. युवाओं ने मां का चरण स्पर्श कर दिन की शुरुआत की.
गोगरी निवासी नीरज कुमार ने बताया कि पिता के जीवित नहीं रहने पर उनकी मां ने ही मां व पिता दोनों का प्यार दिया. नगर पंचायत गोगरी जमालपुर के रंजीत कुमार ने बताया कि मां के आशीर्वाद से ही उन्हें आज समाज में प्रतिष्ठित व्यक्ति के रूप में पहचान मिली. मुश्कीपुर पंचायत के आशीष कुमार की माने तो मां की लार-प्यार ने उन्हें नौकरी पाने में कामयाबी मिली.
उन्होंने बताया कि मदर्स डे पर मां का आशीर्वाद बहुत महत्वपूर्ण है. वहीं जमालपुर बाजार निवासी टिंकु कुमार ने बताया कि मां की प्रेरणा से ही नेट सहित दर्जनों प्रतियोगिता परीक्षा पास करने में उन्हें सफलता मिली. इधर, राहुल कुमार, पंकज कुमार, रोजी कुमारी, स्वेता कुमारी, दीपक कुमार सहित दर्जनों युवाओं ने मदर्स डे को हर्षोल्लास के साथ मनाया.