Advertisement
स्टेशन रोड की शुरू हुई मरम्मत, लोगों की कम होगी परेशानी
खगडि़या : 25 अगस्त को प्रभात खबर में पैदल चलने लायक भी नहीं है स्टेशन रोड शीर्षक के साथ प्रमुखत से छपने के बाद शुक्रवार को उक्त गड्ढे को भरा जा रहा था. लोगों ने प्रभात खबर को धन्यवाद दिया. लोगों ने बताया कि प्रभात खबर द्वारा प्रमुखता से खबर छापे जाने के कारण ही […]
खगडि़या : 25 अगस्त को प्रभात खबर में पैदल चलने लायक भी नहीं है स्टेशन रोड शीर्षक के साथ प्रमुखत से छपने के बाद शुक्रवार को उक्त गड्ढे को भरा जा रहा था. लोगों ने प्रभात खबर को धन्यवाद दिया. लोगों ने बताया कि प्रभात खबर द्वारा प्रमुखता से खबर छापे जाने के कारण ही चार दिन के अंदर उक्त सड़क को चलने लायक बनाया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि अभी भी नगर परिषद को बहुत कुछ करना है. सर्वाधिक परेशानी स्टेशन रोड, माल गोदाम रोड में होती है, जहां अनावश्यक रूप से सड़क को अतिक्रमित कर लिया गया है. माल गोदाम रोड में तो सड़क को स्टैंड के रूप में प्रयोग किया जा रहा है. सड़क पर से ही राज्य के विभिन्न हिस्सों के लिए छोटी बड़ी गाडि़यों का परिचालन किया जा रहा है.
सड़क पर अवैध रूप से गाड़ी लगा देने से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. सर्वाधिक परेशानी उस समय हो सकती है जब किसी प्रकार की घटना हो जाती है. विधि व्यवस्था के लिए जाने व आने में पुलिस बल को भी अवैध तरीके से बने स्टैंड से परेशानी होती है. और पुलिस को समय पर पहुंच नहीं पाती.माल गोदाम रोड निवासी दशरथ कुमार, गोपाल कुमार, मुन्ना पोद्दार, अशोक कुमार आदि लोगों ने नगर परिषद प्रशासन से अवैध पार्किंग को हटाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement