Advertisement
राटन में बमबारी चार गंभीर, दो आरोपी गिरफ्तार
गोगरी (खगड़िया) : थाना क्षेत्र के राटन चौक के समीप शनिवार की शाम आपसी विवाद में एक पक्ष के लोगों ने कुछ लोगों पर बमबारी कर दी. इसमें चार लोग घायल हो गये. बमबारी की सूचना के बाद पहुंची पुलिस जब आरोपी मानिक चंद चौरसिया को गिरफ्तार कर ले जाने लगी, तो आक्रोशित भीड़ ने […]
गोगरी (खगड़िया) : थाना क्षेत्र के राटन चौक के समीप शनिवार की शाम आपसी विवाद में एक पक्ष के लोगों ने कुछ लोगों पर बमबारी कर दी. इसमें चार लोग घायल हो गये. बमबारी की सूचना के बाद पहुंची पुलिस जब आरोपी मानिक चंद चौरसिया को गिरफ्तार कर ले जाने लगी, तो आक्रोशित भीड़ ने उसे पुलिस जीप से खींच कर पीटना शुरू कर दिया और उसकी जम कर पिटाई कर दी.
हालांकि पुलिस ने किसी तरह मानिक चंद को भीड़ से बचाया और रेफरल अस्पताल भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसपी धूरत सायली सवला राम, एसडीओ संतोष कुमार भी मौके पर पहुंच गये.
शनिवार की शाम राटन चौक के समीप स्थानीय ग्रामीणों की एक ऑटो चालक से कहासुनी हो गयी. इसके बाद ग्रामीण चालक को पीटने लगे. इसका विरोध मथुरापुर के माणिकचंद ने किया, तो ग्रामीण उसके साथ भी मारपीट पर उतारू हो गये. इसे
देख मानिक चंद व उसके भाइयों ने बमबारी कर दी.
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार इस दौरान पांच बम चलाये गये. बम से नरेश कुमार यादव, वरुण कुमार, नवनीत कुमार सहित चार लोग घायल हो गये. इसके बाद ग्रामीण एकजुट होकर बम चलानेवाले सभी भाइयों को ढूंढ़ने लगे, जो अपने घर में छिपे थे. बाद में सूचना मिलने पर दल-बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष सतीष चंद्र मिश्र ने आरोपियों में से माणिकचंद्र व उसके एक भाई को गिरफ्तार कर लिया तथा एक भाग निकला.
पुलिस जब आरोपी को पकड़ कर ले जाने लगी, तो आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वाहन से जबरन आरोपी को खींच लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. आरोपियों को आक्रोशित ग्रामीणों से बचाने में पुलिस को भी हल्की-फुल्की चोटें आयीं. पुलिस ने ग्रामीणों की निशानदेही पर आरोपी के घर के समीप से एक थैला भी बरामद किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
सभी घायलों को रेफरल अस्पताल भेजा गया है. थैले में बम है या नहीं, इसकी जांच के लिए एक्सपर्ट को बुलाया जा रहा है. खबर भेजे जाने तक एसपी भी घटनास्थल पर छानबीन में जुटी थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement