पीडीएस के तहत अनाज वितरण में धांधली ने डीएम का रुख कड़ा सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से डीएम ने मांगी रिपोर्टप्रतिनिधि, खगडि़याखाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी करने वाले डीलरों के खिलाफ डीएम ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से रिपोर्ट तलब किया है. डीएम राजीव रोशन ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को पत्र लिख कर ऐसे डीलरों को चिह्नित कर सूची देने का निर्देश दिया है जो खाद्यान्न वितरण में धांधली कर रहे हैं, ताकि ऐसे डीलरों की अनुज्ञप्ति रद की जा सके. डीएम ने सभी एमओ को निर्देश दिया है कि अंत्योदय परिवार को पूर्वीकता प्राप्त परिवार से अलग करते हुए उन्हें सिर्फ अंत्योदय परिवार के खाद्यान्न व केरासिन तेल का ही लाभ देने को कहा है. एक साथ दोनों योजना का लाभ उठाने वालों को चिह्नित कर उसे अलग करते हुए डीएम ने एक सप्ताह में प्रतिवेदन देने को कहा है. डीएम ने अंत्योदय परिवार को सिर्फ अंत्योदय का ही खाद्यान्न देने को कहा है. अंत्योदय परिवार को पूर्वीकता प्राप्त का खाद्यान्न देने वाले डीलरों को चिह्नित कर इनके विरुद्ध एसडीओ को रिपोर्ट करने का निर्देश सभी एमओ को दिया गया है.
BREAKING NEWS
खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी पर रद्द होगी अनुज्ञप्ति
पीडीएस के तहत अनाज वितरण में धांधली ने डीएम का रुख कड़ा सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से डीएम ने मांगी रिपोर्टप्रतिनिधि, खगडि़याखाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी करने वाले डीलरों के खिलाफ डीएम ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से रिपोर्ट तलब किया है. डीएम राजीव रोशन ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement