पर, अब तक गायब बालक व फरार साधु का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. अलौली थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि गायब बालक के परिजनों के अनुसार कासिम राणा ही मुख्य सरगना है, जिसने बालक को गायब किया है. ज्ञात हो कि इस मामले में पहले ही पुलिस मुजफ्फरपुर के तीन साधुओं को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. श्री सहनी ने बताया कि गायब बालक की बरामदगी व फरार साधु की खोज में सघन छापेमारी जारी है. जल्द ही मामले का पटाक्षेप हो जायेगा.
BREAKING NEWS
कासिम राणा की तलाश में तीन जिलों में छापेमारी
खगड़िया: छह दिन पूर्व भिखारी घाट पंचायत के पड़री गांव से गायब बालक बालकृष्ण कुमार की खोज में अलौली पुलिस सघन छापेमारी कर रही है. इस मामले में फरार साधु कासिम राणा की खोज में अलौली पुलिस अब तक सीतामढ़ी, सुपौल व मुजफ्फरपुर के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है. पर, अब तक गायब […]
खगड़िया: छह दिन पूर्व भिखारी घाट पंचायत के पड़री गांव से गायब बालक बालकृष्ण कुमार की खोज में अलौली पुलिस सघन छापेमारी कर रही है. इस मामले में फरार साधु कासिम राणा की खोज में अलौली पुलिस अब तक सीतामढ़ी, सुपौल व मुजफ्फरपुर के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है.
नौ जुलाई से गायब है बालकृष्ण
नौ जुलाई को भिक्षाटन के लिए भिखारी पंचायत के पड़री गांव में चार साधु पहुंचे थे, जो गांव के तीन बालकों को बहला फुसला कर ले जाने लगे. पर, मौका पाकर दो बालक भाग कर घर पहुंच गये, लेकिन तीसरा बालक तुरंती यादव का पुत्र बालकृष्ण कुमार अब तक गायब है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement