खगडि़या : व्यवहार न्यायालय के परिसर में शुक्रवार की सुबह एक पेड़ अचानक गिर गया. पेड़ गिरने से एसडीजेएम रविंद्र कुमार बाल-बाल बच गये. पर, उनका निजी वाहन पेड़ के नीचे आने से क्षतिग्रस्त हो गया.
एसडीजेएम श्री कुमार की गाड़ी जैसे ही न्यायालय परिसर में लगी और वे गाड़ी से निकले ही थे कि अचानक आम का पेड़ उनकी कार पर गिर गया. साथ ही विद्युत आपूर्ति सेवा भी ठप हो गयी. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता एसपी सिंह के पहुंचने पर विद्युत सेवा बहाल की गयी.