महेशखूंट (खगडि़या) : थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में एक घर में गुरुवार की देर रात लगभग एक दर्जन की संख्या में पहुंचे डकैतों ने एक घंटे तक कहर बरपाया, पर पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. अपराधियों ने हथियार के बल पर तीन लाख नकदी सहित जेवरात की लूटपाट की और परिवार वालों के साथ मारपीट भी की. इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की.
गोविंदपुर निवासी कंपाउंडर कैलाश प्रसाद यादव के घर देर रात लगभग एक दर्जन की संख्या में हथियारबंद अपराधी दाखिल हो गये. घर वालों को डराने के उद्देश्य से पहले उनकी पत्नी तेतरी देवी को उन्होंने कब्जे में लिया तथा उन्हें इंजेक्शन देकर बेहोश कर दिया. इसके बाद श्री यादव के साथ पहले मारपीट की और फिर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.
श्री यादव ने थाने में दिये आवेदन में बताया है कि उनके घर से अपराधी तीन लाख रुपये, सोने-चांदी के जेवरात के अलावा एक अटैची लूट ले गये. जाते-जाते अपराधियों ने फायरिंग भी की. गोली उनके दरवाजे पर लगी. इधर, महेशखूंट थानाध्यक्ष सिंटू झा ने बताया कि पीडि़त के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
घटनास्थल से आठ फाइल बेहोशी का इंजेक्शन व एक गोली का एक खोखा भी बरामद किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक संजय झा व थानाध्यक्ष उमा शंकर सिंह , इंस्पेक्टर तारणी सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की.