खगड़िया: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर संसारपुर के समीप रविवार को सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस व ग्रामीणों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन के अंदर से घायलों को निकाल कर सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रेफर कर दिया गया.
आमने-सामने हुई टक्कर
दोपहर 3.30 बजे के करीब खगड़िया से महेशखूंट की ओर जा रही कमांडर जीप को विपरीत दिशा से आ रही लॉरी ने सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कमांडर जीप साइड में पूर्व से खड़े ट्रक के अंदर घुस गयी. इस घटना में चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मरनेवालों में दो महिलाएं भी हैं, जिनकी शिनाख्त नहीं हो सकी. अन्य दो मरनेवालों में मुंगेर जिले के साफियाबाद निवासी दिलीप कुमार का पुत्र शिवम कुमार व खगड़िया के बेलदौर प्रखंड के पनसलवा निवासी नरेश सिंह का पुत्र सुजीत कुमार है. वहीं घायलों में पटेल नगर महेशखूंट निवासी मीना देवी, लालपुर चौथम निवासी सोनी देवी, बकिया गांव के शंभु प्रसाद सिंह, ठाठा के कारे लाल चौधरी, सन्हौली की अकाली देवी व तिलाठी बेलदौर के चौकीदार घनश्याम मलाकार हैं. दुर्घटना के बाद आस-पड़ोस के ग्रामीणों ने वाहन के अंदर फंसे लोगों को निकाला.
इसमें ग्रामीणों के अलावा पुलिस ने भी मदद की. बाद में नगर परिषद से जेसीबी मंगा कर लॉरी को हटा कर घायलों को निकाला गया. घटना के बाद सदर अस्पताल में सदर विधायक पूनम देवी यादव, एसडीओ सुनील व एएसपी रवि रंजन भी पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया.