Advertisement
सावन ने यूपीएससी में मारी बाजी
मानसी: खड़ा रहा जो अपने पथ पर लाख मुसीबत के आने पर, मिली सफलता उसको जग में, जीने में या मर जाने में कवि सोहन लाल द्विवेदी की यह पंक्ति चुकती मानसी के उस लाल के ऊपर सटीक बैठती है. जिस लड़के ने तमाम प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करते हुए उस मंजिल को छुआ, जिसे […]
मानसी: खड़ा रहा जो अपने पथ पर लाख मुसीबत के आने पर, मिली सफलता उसको जग में, जीने में या मर जाने में कवि सोहन लाल द्विवेदी की यह पंक्ति चुकती मानसी के उस लाल के ऊपर सटीक बैठती है.
जिस लड़के ने तमाम प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करते हुए उस मंजिल को छुआ, जिसे छुने का सपना हर प्रतिभाशाली छात्रों का होता है. चुकती के सावन कुमार ने यूपीएससी में सफलता प्राप्त कर साबित कर दिया है कि प्रतिभा संसाधन की मोहताज नहीं होती है. मानसी प्रखंड के पश्चिमी ठाठा पंचायत के चुकती गांव निवासी बापू जी स्मारक मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश यादव के पुत्र सावन कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 285वां स्थान प्राप्त कर जिला का नाम रोशन किया है. एसपीएम मधेपुरा से मैट्रिक व 12 वीं एवं स्नातक मारवाड़ी महाविद्यालय भागलपुर से पास किया. इसके बाद अपने बचपन के सपने को साकार करने में जुट गया.
पहली सफलता पिछले वर्ष 818 वां स्थान प्राप्त कर कस्टम विभाग मिला. अंत में 2015 में 285 वां स्थान प्राप्त कर अपने सपने को साकार किया. सावन अपनी सफलता को श्रेय माता पिता एवं दोस्तों को दिया है. पिता ओम प्रकाश यादव ने कहा कि वर्षो की तमन्ना पूरी हुई है. सावन के अनुसार सफलता का कोई शॉट कट रास्ता नहीं होता है. बस सभी विषयों पर पकड़ होनी चाहिए. सावन की सफलता से गांव-जवार के लोग काफी खुश हैं. उनका कहना है कि मेहनत का फल मीठा होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement