29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम से जांच कराने की मांग, अवैध तरीके से शिक्षिका को मिला प्रभार का आदेश

परबत्ता: प्रखंड के कवेला पंचायत अंतर्गत डुमडि़या खुर्द गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय जागृति टोला की प्रभारी प्रधान गिरिजा देवी ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्गत विद्यालय का प्रभार एक अन्य शिक्षिका शिवांगी को देने के आदेश की व्यापक जांच की मांग की है. दिये गये आवेदन में कहा गया […]

परबत्ता: प्रखंड के कवेला पंचायत अंतर्गत डुमडि़या खुर्द गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय जागृति टोला की प्रभारी प्रधान गिरिजा देवी ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्गत विद्यालय का प्रभार एक अन्य शिक्षिका शिवांगी को देने के आदेश की व्यापक जांच की मांग की है. दिये गये आवेदन में कहा गया है कि वर्ष 2011 में उनकी नियुक्ति के समय विद्यालय में मृत्युंजय कुमार नामक एक ही शिक्षक कार्यरत थे.

एक अन्य नियोजित शिक्षिका शिवांगी अप्रैल 2011 से पूर्व से ही बिना सूचना अनुपस्थित थी. 08 फरवरी 2012 को सेवानिवृत्त प्रधान द्वारा पठन-पाठन का प्रभार दिया गया. विद्यालय करीब दो माह तक बिना पूर्ण प्रभार के चलता रहा. 14 फरवरी 2012 को बीइओ द्वारा किये गये विद्यालय निरीक्षण में शिवांगी अनुपस्थित पायी गयी.

ग्रामीणों की पहल पर बीइओ द्वारा 03 अप्रैल 2012 को उन्हें प्रभार दिया गया. अब अपने नियोजन के बाद तीन वर्षों तक लगातार विद्यालय से अवैध रुप से अनुपस्थित रहने वाली शिक्षिका को प्रभार सौंपने को कहा जा रहा है. आवेदन में डीएम से इस पूरे मामले की जांच कराने का आग्रह किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें