पर, इन सबके बावजूद इन तीनों शिक्षकों को नौकरी के दो वर्ष बीत जाने के बाद भी अबतक मानदेय नहीं दिया जा रहा है. इसके अलावा मनोज कुमार साह, सिद्धार्थ कुमार, संतोष कुमार सिंह, गोपाल चौधरी, राजीव रंजन, राकेश कुमार, रतन कुमार, सद्भावना कुमारी, ललित अंशु, धर्मराज सहनी, नीरज कुमार, नीतेश कुमार, विभू कुमार भारती आदि को भी मानदेय नहीं दिया जा रहा है. ये सभी ऐसे नियोजित शिक्षक हैं, जिनका किसी भी चयन सूची में नाम नहीं पाया गया. पर, इन्हें नियोजन इकाई द्वारा नियोजन पत्र तथा सेवा संपुष्टि पत्र दिया गया था. महीनों तक वेतन की प्रत्याशा में रहने के बाद इन सभी शिक्षकों ने प्राधिकार का दरवाजा खटखटाया है. इससे पूर्व जिला स्तर के पदाधिकारियों को आवेदन देकर ये सभी शिक्षक गुहार लगा चुके हैं. इन 17 शिक्षकों में से श्वेतांगिनी सुमन को छोड़ कर शेष सभी ने प्राधिकार का रुख किया है.
Advertisement
प्राधिकार में 16 शिक्षकों की सुनवाई आज
परबत्ता: प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में नियोजन वर्ष 2012 में नियोजित शिक्षकों में से 16 शिक्षकों ने मानदेय प्राप्त करने के लिये आखिरकार हार कर जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार जाने का फैसला किया. इस मामले की आज सुनवाई होनी है. अपीलीय वाद संख्या 10/15 से लेकर 24/15 के तहत यह सुनवाई की जायेगी. इस […]
परबत्ता: प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में नियोजन वर्ष 2012 में नियोजित शिक्षकों में से 16 शिक्षकों ने मानदेय प्राप्त करने के लिये आखिरकार हार कर जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार जाने का फैसला किया. इस मामले की आज सुनवाई होनी है. अपीलीय वाद संख्या 10/15 से लेकर 24/15 के तहत यह सुनवाई की जायेगी.
इस मामले के सभी संबंधित पक्षकारों को नोटिस किया जा चुका है. प्रखंड शिक्षक नियोजन 2012 के तहत हुए नियोजन में अबतक कई प्रकार की गड़बड़ी सामने आ चुकी है. इसमें अस्थि नि:शक्त अभ्यर्थी पंकज कुमार चौधरी का नियोजन श्रवण बाधित नि:शक्त की रिक्ति पर, अविकलांग अभ्यर्थी श्वेतांगिनी सुमन का नियोजन दृष्टि बाधित नि:शक्त की रिक्ति पर तथा अविकलांग आशीष कुमार का नियोजन अस्थि नि:शक्त की रिक्ति पर कर दिया गया था. हालांकि प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई ने बाद में बैठक कर इन त्रुटियों को दूर करने के लिये संशोधन पत्र जारी किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement