बेलदौर : बीते एक पखवाड़े से बीएसएनएल का एक्सचेंज ठप पड़ा हुआ है. जिससे इसके बेसिक एवं मोबाईल उपभोक्ताओं का संबंध देश दुनियां से भंग हो गया है. इसके साथ ही उपभोक्ताओं को आर्थिक क्षति भी उठानी पड़ रही है. उपभोक्ताओं के मुताबिक जिन्होने अपने मोबाईल में पावर एवं नेट पैक डलवा ली है. उसकी वैधता बिना उपयोग किए बगैर ही समाप्त हो रही है.
जानकारी के मुताबिक विगत 14 जून को पिरनगरा बेलदौर आरईओ सड़क के बीड़ी बासा कटिंग के समीप ओएफसी को मछुआरों ने मछली मारने के क्रम में काट दिया था. जिसे आज तक जोड़ा नहीं गया है. एक्सचेज के फोन मेकेनिक शंकर सहनी के मुताबिक उन्होने इसकी जानकारी ससमय वरीय अधिकारियों को दे दी. इसके बाबजूद भी इसे क्यों नहीं जोड़ा जा रहा है.इसकी कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई है.