19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा

खगडि़या. राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे 14 कल्याण कारी योजनाओं की समीक्षा मंगलवार को डीएम राजीव रोशन ने किया. समीक्षा समाहरणालय सभागार में किया गया. डीएम ने सीएस को विगत बैठक में जख्म प्रतिवेदन तथा पोस्टमार्टम प्रतिवेदन न्यायालय में ससमय भेजने का निर्देश दिया. ताकि वादी प्रतिवादी के मामलों का निबटारा जल्द से जल्द […]

खगडि़या. राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे 14 कल्याण कारी योजनाओं की समीक्षा मंगलवार को डीएम राजीव रोशन ने किया. समीक्षा समाहरणालय सभागार में किया गया. डीएम ने सीएस को विगत बैठक में जख्म प्रतिवेदन तथा पोस्टमार्टम प्रतिवेदन न्यायालय में ससमय भेजने का निर्देश दिया. ताकि वादी प्रतिवादी के मामलों का निबटारा जल्द से जल्द किया जा सके. वहीं अनुसूचित जाति, जनजाति एवं महिला अत्याचार संबंधी 38 आवेदन के विरुद्ध 23 आवेदन पर स्वीकृति दी गयी. जबकि कब्रिस्तान घेराबंदी बंदी को लेकर 12 पुराने कब्रिस्तान की घेराबंदी के विरुद्ध 11 कब्रिस्तान की घेराबंदी का कार्य पूरा होने की जानकारी कार्यपालक अभियंता ने दी. डीएम ने बचे एक कब्रिस्तान की घेराबंदी का कार्य 15 दिनों के अंदर पूरा कर लेने का आदेश दिया. जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महादलित विकास योजना, ग्रामीण विकास इंदिरा आवास, श्रम विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, आधारभूत संरचना योजना, पथ निर्माण, लघु सिचाई, बीआरजीएफ तथा आइसीडीएस योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सियाराम सिंह, वरीय उपसमाहर्ता सुधीर कुमार, मुकेश कुमार सिन्हा, गोपनीय प्रभारी संजीव कुमार चौधरी, भूमि उप समाहर्ता ओम प्रकाश महतो, जिला आपूर्ति पदाधिकारी डीएन झा सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी तथा विभागीय कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें